नमस्ते दोस्तो,
सबसे पहले तो आप का मेरे इस साइट पर स्वागत है।
आज हम डिजिटल दुनिया में ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं। शिक्षा से लेकर ख़रीद फ़रोख़्त तक सभी काम अपने स्मार्ट फ़ोन, लैपटॉप व अन्य माध्यम से कर रहे हैं।
जब बात आती है ख़रीद फ़रोख़्त की तो आप सीधे अपने पसंद के साइट पर जाकर मज़े से अपनी पसंद की चीज़ ख़रीद लेते हैं। ऐसे में अमेज़न एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आपकी पसंद के चीज़ ख़रीद रहे होंगें।अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जहाँ से आप सामान ख़रीद सकते हैं। मगर वह सब बड़ी साइट्स है, कुछ ही सामान जो विज्ञापन के द्वारा मुख्य रूप से दर्शाया जाता है आप उसे ले लेते हैं, पर सच्चाई यह भी है की ऐसी बहुत साड़ी चीज़ भीड़ में छुपी होती है जिस की तलाश आपको होती है मगर आप समय की कमी के कारण वहां तक नहीं पहुँच पाते हैं।
ऐसे में आप का अपना वेबसाइट http://deal2sale.com/ आप के लिए मजूद है। इस वेबसाइट पर वैसे तो कई चीज़ें आप को मिल जाएंगी मगर मैं आप को अपने ब्लॉग के माध्यम से सप्ताह में एक बार कुछ अच्छी और डील वाली चीज़ लता रहूंगा, जो आपके लिए बहुत उपयोगी होगा।
http://deal2sale.com/ अमेज़न के साथ काम कर रहा है।
आप की ख़रीद, सामान न पसंद आने पर वापसी और लेन देन सब अमेज़न के माध्यम से ही होगा। अब सवाल पैदा यह होता है की फिर हमारी साइट पर आप किस लिए इस्तेमाल करें ? उसका जवाब है आप खरीदेंगे आप को कुछ ज़यादा नहीं देना होगा । मगर मुझे मेरा मेहनताना अमेज़न द्वारा मिल जायेगा।
बस दोस्तो आप का सहयोग हमें ज़रूर मिलेगा इस आशा के साथ आप का धन्यवाद।
आप का दोस्त
http://deal2sale.com/