Eid Gift-2022: ईद में “इत्र” से अच्छा तोहफा नहीं हो सकता | Eid Gift -2022 Eid me Attar se achcha tohfa nahi ho sakta.

दोस्तों ईद का त्योहार आने वाला है। ऐसे में आप यक़ीनन अपने लिए, अपने परिवार के लिए खरीदारियों में मसरूफ़ होंगे। ईद के दिन अपने दोस्तों को गिफ़्ट देने का भी रिवाज चल रहा है। ऐसे में आप ईदी के साथ साथ गिफ़्ट क्या दें इस उधेड़ बुन में होंगे तो मैं आप को बात दूँ की अब आप सही जगह पर हैं और आपको फिक्र करने की ज़रूरत नहीं है। इस लिए मेरे हिसाब से “ईद” में “इत्र” से अच्छा तोहफा नहीं हो सकता। 

ईद में गिफ़्ट क्या दें?

वैसे तो गिफ़्ट की कोई क़ीमत नहीं होती, उसमे प्यार छुपा होता है। मतलब गिफ़्ट को क़ीमत से न आँकें। देने वाला व्यक्ती अपने हिसाब से बेहतर ही देता है। आप गिफ़्ट यानि प्यार को खुशी खुशी कबूल कीजिए। कपड़े, ज़ेवर इत्यादी तो लोग अपनी पसंद की खरीदते हैं, हाँ एक चीज़ है जीसे आप अपनी पसंद से दूसरे को देंगे तो लेने वाला ज़रूर खुश होगा,और वो चीज है “खुशबू”, “पर्फ्यूम” “इत्र” ।  मुस्लिम लोग बिना “अल्कोहल” वाले “इत्र” का इस्तेमाल करते हैं इस लिए मैं आप के लिए कुछ खास कलेक्शन लेकर हाज़िर हुआ हूँ।

किस प्रकार का “इत्र” अच्छा होता है?

वैसे तो बाज़ार में अनेकों प्रकार के “इत्र” मिलते हैं, सस्ते और मंहगे भी, और आप जब “इत्र” या “पर्फ्यूम” खरीदने जाते होंगे तो आपको दुकानदार दो चार “इत्र” दिखा देंगे और आप इसमे खो जाएंगे की क्या खरीदूँ क्या न खरीदूँ। मैं यहाँ पर कुछ कलेक्शन आपके लिए रखने की कोशिश करूंगा। मगर किस प्रकार का “इत्र” अच्छा होता का जवाब मुश्किल है, कियोंकि हर इंसान की अपनी अपनी पसंद होती है। ज़रूरी नहीं की जो मुझे पसंद हो, वो आपको भी पसंद हो। हाँ इतना ज़रूर है की अगर सौ में से कुछ को ढूंढ कर आप के सामने रख दिया जाए तो उसमें से पसंद करना आसान होगा।

“इत्र” खरीदते समय इन बातों का रखें खयाल।

  1. इत्र” का चयन अपनी त्वचा और व्यक्तित्व के मुताबिक करें.
  2. शुद्ध इत्र के प्रतिशत को नजरअंदाज ना करें, इससे आपको पता चलेगा कि इसमें क्या-क्या मिला हुआ है.
  3. अगर आपको तेज सुगंध वाले इत्र पसंद हैं तो फिर चंदन की खूशबू वाले इत्र का इस्तेमाल करें.
  4. ऐसे इत्र का चयन करें जिसमें शुद्ध सुगंध की सघनता ज्यादा हो. इससे तेज गर्मी, पसीने में शरीर से बदबू नहीं आएगी और खुशबू भी ज्यादा देर तक बनी रहेगी.
  5. इत्र खरीदते समय विभिन्न सुगंधों वाले इत्र की परख कर लें, जिससे आप अपने लिए सबसे बेहतर खरीद सकें. यह एक ऐसा निवेश है जो लंबे समय तक टिकता है, इसलिए ऐसे इत्र का चयन करें, जिसकी खुशबू आपको बेहद अच्छी लगे और ताजगी का एहसास कराए.

   

ईद मुबारक:

दोस्तो मैंने कुछ “इत्र” आपके सामने रखने की कोशीश की है। उम्मीद करत हूँ की आपको ज़रूर पसंद आई होगी। खुशबू का कमाल खुशबू इस्तेमाल करने वाले जानते हैं। मैंने बजट में कुछ सैम्पल आप को दिया है। जब आप इस वेबसाईट के माध्यम से “इत्र” की दुनिया में जाएंगे तो बहुत कुछ मिल जाएगा, और आप अपने तरीके से “हैप्पी ईद” यानि “ईद मुबारक” तोहफे के साथ कह पाएंगे।