Best Air Conditioner in India 2022

Koun sa AC lena chahiye | कौन सा AC लेना चाहिए ?

दिल्ली समेत कई राज्यों में लूह चल रही है, ऐसे में Air Conditioner समय की ज़रूरत हो गई है। एक समय था की एयर कन्डिशनर मतलब आप का स्टैटस, मगर अब ऐसा नहीं है। आज एयर कोंडीटीनर (Air Conditioner) आम सी बात बन कर रह गई है। उसकी 2 वजह हो सकती है। पहला गर्मी की शिद्दत से बचने के लिए और दूसरा आसानी से बाजार में EMI की सुविधा। इतना ही नहीं अगर आप उतना भी नहीं कर सकते तो फिर आप की गली चौराहों पर अनेकों ऐसी दुकानें मिल जाएंगी जो आपको रेंट/ किराया पर एयर कन्डिशनर (Air Conditioner) लगा देंगे। यानि  पूरे सीजन के लिए।

           

(स्प्लीट ऐसी)

अब हम यह मान कर चलते हैं की भगवान ने आप को सब कुछ दे रखा है , और अब आप अपने परिवार के लिए एयर कन्डिशनर (Air Conditioner) खरीदना चाह रहे है। ऐसे में पहला काम आप ने जो किया होगा वो यह की online  प्रोडक्ट को देखा होगा, उसकी क़ीमत और अहम जानकारी को परख होगा।  फिर दूसरा काम यह किया होगा की आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से पूछ होगा की भाई  कौन सा एयर कन्डिशनर लेना चाहिए? कुछ मशविरा दो। उस से भी ज़्यादा अगर आप जागरूक हैं तो आप सीधे दूकानदार के पास गए होंगे और कहा होगा की भाई साहब मुझे एयर कन्डिशन (Air Conditioner) लेना है, कुछ अच्छा सा AC दिखा देन। तभी शुरू होता है असल खेल, दुकदार आप से सवाल करने लगता है  के भाई साहब आपका बजट कितने का है? आप को कौन सी कंपनी का एयर कन्डिशन चाहिए? कितने टन का एयर कन्डिशन चाहिए? कितने स्टार का एयर कन्डिशन दिखा दें?

     

(पोर्टेबल एयर कन्डिशनर) 

अब आप कन्फ्यूज़ हो जाएंगे और गारंटी से कहता हूँ की आप दुकान से वापस ज़रूर अजाएंगे। तो फिर क्या करें?

परेशान न हों आप सही जगह पर हैं। मैं  आप के सामने  Best Air Conditioner in India-2022 लेकर हाज़िर हैं। वैसे बताया ता चलूँ की मैं ने सारा एयर कन्डिशन का इस्तेमाल तो नहीं कर पाऊँगा, मैं ही कियों कोई भी नहीं कर पाएगा। पर इतना ज़रूर है की रिसर्च की बुनयाद पर आप के साथ कुछ अहम जानकारियाँ शेयर करूंगा ताकि आप सही फैसला ले सकें और गर्मी से निजात हासिल कर सकें।

एयर कन्डिशन अब मार्केट के अंदर तीन प्रकार के पाए जाते हैं।

    1. विंडो एयर कन्डिशनर
    2. स्प्लीट एयर कन्डिशनर
    3. पोर्टेबल एयर कन्डिशनर

   

(Window  एयर कन्डिशनर) 

अब आप के सामने तीनों एयर कन्डिशन की कुछ खूबी और कुछ खराबी को शेयर करते हैं।

  1. विंडो एयर कन्डिशनर | Window Air Conditioner

यह सब से लोकप्रिये AC है क्योंकि इस की क़ीमत स्प्लीट और पोर्टेबल एयर कन्डिशनर से कम है। इस को इंस्टाल करना आसान है। इसे किसी भी विंडो में लगाया जा सकता है। इस का ज़्यादा तर हिस्सा विंडो से बाहर होता है। बात कूलिंग की करें तो यह भी कमरे के साइज़ पर डिपेंड करता है। इस की खराबियाँ कुछ इस तरह हैं की इस प्रकार के एयर कॉन्डीशन में आवाज/ शोर बहुत ज़्यादा होता है। गरम हवा बाहर की ओर जाता है जिस से पाड़ोसियों को तकलीफ होती है।

2. स्प्लीट एयर कन्डिशनर | Split Air Conditioner

यह आज कल बहुत परचलन में है।यह एयर कॉन्डीशन घर के अंदर लगता है, मगर इसका कुछ हिस्सा घर के बाहर लगा होता है। इस की कीमत विंडो ऐसी से ज़्यादा होता है। इस को खरीदने से पहले स्टार मार्क को देखना बहुत ज़रूरी होता है कियोंकि उसी से कूलिंग का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। जितना ज़्यादा स्टार उतनी कम बिजली की खपत। इसकी खराबी की बात करें तो इस को इंस्टाल करना मुश्किल होता है। इसे आसानी से एक कमरे से दूसरे कमरे तक नहीं शिफ्ट किया जा सकता। इस तरह के एयर कॉन्डीशन के मरम्मत में खर्च भी ज़्यादा आता है। और बिजली की खपत स्टार के अनुससर आता है।

3. पोर्टेबल एयर कन्डिशनर | Portable Air Conditioner

इस प्रकार का एयर कॉन्डीशन भारत में अभी नया है। मगर विदेश में इस का परचलन काफ़ी है। यह एयर कॉन्डीशन आज की डेट में काफ़ी महंगी है। मगर चूंकि इसके इंस्टायलेशन का झंझट नहीं होता है , इस लिए आराम दायक है। इसे आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से यहाँ वहाँ शिफ्ट कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खराबी यह है की इसको अभी चंद कॉम्पनी ही बना रही है। इस लिए  अगर कुछ खराबी अगई तो अभी इस के कारीगर का मिलना मुश्किल होगा। पर आने वाला समय इसी का होने वाला है।

एयर कॉन्डीशनर की खरीदारी से पहले इन चीजों का ध्यान रखना चहए।

  1. साइज़ या कैपेसिटी
  2. बिजली की खपत
  3. फिल्टर, एयर फ्लो, स्विंग
  4. टाइमर और सेंसर
  5. वोल्टेज स्टैबलाइजर

सुझाव:

आप को हम सुझाव देते हैं की चूंकि मार्केट में कई प्रकार की कॉम्पनियाँ हैं, और कई प्रकार की ब्रांड हैं, इसलिए आप को मैं मशविरा दूंगा की आप किसी ब्रांडेड कंपनी को ही चुने। ताकि उसका विश्वास करना आसान है।

आप यहाँ भी चेक कर सकते हैं।

(This article is related to an affiliate advertising program and Deal2Sale were not involved in production of this article)