Valentine Day Special Gift
नमस्कार दोस्तो,
जैसे जैसे हम नए युग में प्रवेश कर रहे हैं वैसे वैसे हम नए नए चीज़ों का अविष्कार कर रहे हैं. यह अविष्कार गैज़ेट के रूप में हो रहा है. पढ़ाई लखाई, लेन देन के लिए रूप में हो रहा है. और तो और अब हम पर्व त्यौहार का भी अविष्कार कर लिया है. दिवाली, दशहरा, होली, ईद इत्यादी तो हम मनाते आरहे हैं. मगर इन के इलावा भी हम कभी फादर डे, मदर डे, अर्थ डे,रोज़ डे और Valentine Day इत्यादी मना ने लगे हैं.
हर ख़ुशी मना ने अपना अपना अंदाज़ होता है. हर त्यौहार के पीछे एक मक़सद होता है. बिना मक़सद के कोई भी त्यौहार नहीं मनाया जाता है इस लिए किसी भी त्यौहार को हम ग़लत नहीं कह सकते. इसी लिए मैं आज आप को वॉलनटिने डे पर बात कुछ बात कहना चाहता हूँ.
Valentine day को प्यार का दिन कहा जाता है. यह त्यौहार हाल ही में अपने भारत में भी मनाया जाने लगा है. कहते हैं की Valentine day में कपल एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं. आपस में गिफ़्ट का लेन देन करते हैं. किसी ख़ास जगह जाकर कुछ स्पेशल करते है. मगर कभी आपने सोचा है की इस दिन को 14 फरवरी को ही कियों मनाया जाता है?
Valentine Day की शुरुआत कैसे हुई
‘ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन’ नाम की पुस्तक के मुताबिक रोम के एक पादरी थे जिनका नाम संत वैलेंटाइन था । वे दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने में मान्यता रखते थे। उनका कहना था की प्रेम ही जीवन है. लेकिन इसी शहर के एक राजा क्लॉडियस को उनकी ये बात पसंद नहीं थीं। राजा को लगता था कि प्रेम और विवाह से पुरुषों की बुद्धि और शक्ति दोनों ही खत्म हो जाती है। इसी वजह से उसके राज्य में सैनिक और अधिकारी शादी नहीं कर सकते थे।
संत वैलेंटाइन ने राजा क्लॉडियस के इस आदेश का विरोध किया और रोम के लोगों को प्यार और विवाह के लिए प्रेरित किया। इतना ही नहीं, उन्होंने कई अधिकारियों और सैनिकों की शादियां भी कराई। इस बात से राजा भड़का और उसने संत वैलेंटाइन को 14 फरवरी 269 में फांसी पर चढ़वा दिया। उस दिन से हर साल इसी दिन को ‘प्यार के दिन’ के तौर पर मनाया जाता है।
वैलेंटाइन डे कैसे मनाये :
वैसे तो किसी भी त्यौहार को मानाने के लिए धार्मिक नियम होते है. मगर वॉलनटिने डे मनाने के लिए कोई ऐसा क़ानून नहीं है जिसकी पैरवी करना ज़रूरी हो. हाँ वॉलनटिने डे का सेलिब्रेशन सिर्फ अपने चाहने वाले, दोस्तों के साथ होता है तो इस लिए किसी नाराज़गी का मतलब ही नहीं है. फिर भी मैं यहाँ पर आप को कुछ टिप्स बताने की कोशिश कर रहा हूँ. हालांकी मैं इसका जानकार नहीं हूँ, और नहीं मैंने कभी इस त्यौहार को मनाया है फिर भी आप के लिए कुछ चीज़ें लेकर हाज़िर हुआ हूँ. आइये कुछ जान लेते है.
आप अपने दोस्तों को गुलाब के फूल पेश कर सकते हैं, किसी अच्छे रेस्टुरेंट में जाकर खा सकते हैं, कुछ गिफ़्ट आपस में बाँट सकते हैं.पुरानी यादों को यादगार बन सकते हैं. लॉन्ग ड्राइविंग पर जा सकते हैं. इसके इलावा भी अपने प्यार को खुश करने के लिए कुछ नया कर सकते हैं.
तो फिर आप अपने अपने वॉलनटिने के साथ खुशियां मनाइये.
- More on Valentine’s Day
- https://en.wikipedia.org/wiki/Valentine%27s_Day